Giridih News: दो देशी कट्टा के साथ छह गिरफ्तार, दो मोबाइल, दो सिम और एक बाइक बरामद

Giridih News: गिरिडीह पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देशी कट्टा, दो मोबाइल फ़ोन, दो सिम कार्ड और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक को मौके से बरामद किया है. यह जानकारी शुक्रवार को गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:40 PM

गिरफ्तार अपराधियों में राजधनवार थानांतर्गत लालबाजार निवासी मो समीर अंसारी, मिराजुद्दीन अंसारी उर्फ राजा, बिरनी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी निवासी फनी भूषण साव, शिबू साव, रेहान अंसारी और रिजवान अंसारी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना से मिली जानकारी के आधार पर की गयी. यह कार्रवाई बरहमसिया-कोडरमा मुख्य मार्ग के किनारे धुज्जी जंगल में हुई.

एसपी की त्वरित सक्रियता आयी काम

एसपी ने बताया कि बरहमसिया-कोडरमा मुख्य मार्ग के किनारे धुज्जी जंगल के समीप कुछ अपराधियों का जमावड़ा लगे होने की जानकारी मिलने के बाद सरिया-बगोदर के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. छापेमारी को ले टीम उक्त जंगल में गयी. पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे. हालांकि पुलिस की टीम ने अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी में गिरफ्तार लोगों के पास से दो देशी कट्टा, दो मोबाइल मिले. इसके बाद पुलिस सभी अपराधियों को पकड़कर रहने ले गयी.

बड़ी लूट की थी योजना

एसपी ने बताया कि सख्त पूछताछ में उक्त गिरफ्तार लोगों से पता चला कि सभी किसी बड़ी लूट की साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एसपी ने बताया कि उक्त लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. इस बार सभी को योजना बनाने के दौरान ही जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी दल में सरिया बगोदर एसडीपीओ के अलावा धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल, बिरनी थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version