Giridih News: एसपी ने की रात्रि गश्ती, पुलिस पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
Giridih News: अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार अपने टीम के साथ देर रात्रि में गिरिडीह के हर थाना व ओपी क्षेत्र में गश्ती करने निकल जाते हैं. प्रतिदिन हर थाना व ओपी क्षेत्र में रातभर सड़क पर घूम-घूमकर गश्ती करते हैं.
बुधवार रात्रि करीब 10 बजे एसपी डॉ विमल कुमार, बिरनी थाना व भरकट्टा ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सड़कों पर दो बजे रात्रि तक गश्ती करते रहे. रात्रि को भरकट्टा बाजार, बरहमसिया, पलौंजिया, बिराजपुर, माखमरगो, जुटहाआम, कुबरी, डबरसैनी आदि क्षेत्र में गश्ती किया. इस क्रम में थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह को रात्रि में मुस्तैदी से गश्ती करने व अपराधियों का पता व उनके तक पहुंचने के लिए कई तरह का दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक घटनाएं व अवैध कारोबार पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया है. हर मामले में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखे ताकि किसी तरह अनहोनी घटनाएं नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है