Giridih News: एसपी ने किया पारसनाथ पहाड़ का निरीक्षण
Giridih News: गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार सोमवार को पारसनाथ पहाड़ स्थित पुलिस कैंप का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने पहाड़ में तैनात पुलिस जवानों का हौसला अफजाई की. अधिकारियों ने कैंप में जवानों का सुख सुविधा की भी जानकारी ली.
सोमवार की दोपहर एसपी पारसनाथ पहाड़ बाइक से पहुंचे थे. कैंप में बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. कड़ाके की ठंढ में पहाड़ में तैनात जवानों का एसपी ने बातचीत कर हौसला बढ़ाया. सुरक्षा को लेकर एसपी ने कई निर्देश भी दिया गया. एसपी ने मधुबन थाना का भी निरीक्षण किया. मौके पर एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान व पुलिस जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है