एसपी ताराटांड़ थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर मोड़, गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय बाजार व महेशमुंडा चौक पहुंचे. उन्होंने गांडेय बाजार के व्यवसायियों से बातचीत भी की और पब्लिक पहरेदारी की सराहना की. वहीं, महेशमुंडा चौक में कुछ स्थानों पर व्यवसायियों को सीसीटीवी लगाने की की बात.
कहा कि आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस तत्पर है और लगातार गश्त कर रही है. लेकिन, व्यवसायी व पब्लिक भी इस दिशा में कार्य करें और सतर्क रहें. उन्होंने थाना प्रभारियों को भी कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर इंस्पेक्टर मो कमाल खान, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.अब रोज सुनाई देता है सायरन
गांडेय व बेंगाबाद के हृदयस्थली महेशमुंडा में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. एक तरफ जहां गांडेय पुलिस रात्रि गश्ती में तेजी लायी है, वहीं बेंगाबाद पुलिस भी देर रात को गश्त के क्रम में सायरन बजाकर आमलोगों व व्यवसायियों को अलर्ट कर रही है. महेशमुंडा के लोगों ने बताया अब रोज सायरन सुनाई देता है. पिछले एक सप्ताह से पुलिस गश्त तेज हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है