Giridih News: हीरोडीह में नकली शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन, आरोपित फरार

Giridih News: गिरिडीह के एसपी को सूचना मिली थी कि हीरोडीह थाना क्षेत्र की बैरिया पंचायत अंतर्गत बालोसार गांव में संझला मरांडी के नवनिर्मित पक्का मकान में नकली शराब बनाने की अवैध मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने जमुआ अंचल के प्रभारी पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:01 PM
an image

जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब के साथ-साथ अवैध देशी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने एक पक्का मकान में संचालित मिनी फैक्ट्री से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बनाने वाली सामग्री, बड़ी कंपनियों के रैपर व खाली बोतलें बरामद की है. बता दें कि गिरिडीह के एसपी को सूचना मिली थी कि हीरोडीह थाना क्षेत्र की बैरिया पंचायत अंतर्गत बालोसार गांव में संझला मरांडी के नवनिर्मित पक्का मकान में नकली शराब बनाने की अवैध मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने जमुआ अंचल के प्रभारी पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम को निर्देश दिया गया कि वे मामले की जांच-पड़ताल कर सत्यापन के उपरांत कार्रवाई करें. ममता कुमारी ने पूरे मामले की सत्यापन करने के बाद बालोसार गांव के संझला मरांडी के नवनिर्मित पक्का मकान में छापेमारी की. छापेमारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि यहां नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री संचालित थी.

ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगा हुआ नकली शराब बरामद

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नकली अंग्रेजी शराब व शराब निर्माण की सामग्री, खाली बोतल, रैपर, केमिकल, बोतल का ढक्कन आदि बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि कुल 31 कार्टून अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गयी है, जिसमें रॉयल स्टैग, स्टरलिन, इंपिरियल ब्लू ब्रांड की बोतल व रैपर शमिल हैं. पुलिस ने रॉयल स्टैग 750 एमएल की 96 बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल 264 बोतल, रॉयल स्टैग 180 एमएल की 192 बोतल, स्टरलिन रिजर्व की 24 बोतल, इंपिरियल ब्लू 375 एमएल की 24 बोतल और इंपिरियल ब्लू 180 एमल की 288 बोतल जब्त की है. इसके अलावा दस लीटर भरा हुआ स्प्रिट का जार, शराब बनाने की 170 लीटर केमिकल, प्लास्टिक में भरा हुआ 45 बोरा में शीशे की 4255 बोतल, सात किलो बोतल का ढक्कन और दो किलो विभिन्न ब्रांडों का स्टीकर व रैपर आदि भी बरामद हुआ.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बनाने के लिए जमा कर रखा हुआ जावा महुआ आदि भी बरामद किया है. पुलिस ने महुआ समेत अन्य सामग्रियों को स्थल पर ही नष्ट कर दिया. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी के अलावा हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक महतो व जीतमोहन स्वासी, धंजीव कुमार सिंह, शंभु कुमार, सोमनाथ उरांव, वीरेंद्र प्रसाद, अर्जुन राम, रोहन कुमार झा, राजेश कुमार चौधरी, विक्रम तुरी, दिनेश पासवान भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version