Giridih news: शिविर में लोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए लगाया स्टॉल

giridih news: बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे. ग्रामीणों की समस्याओं को जानने और उसे दूर करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:37 PM
an image

गावां प्रखंड के गदर व खरसान पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेंशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, अबुआ आवास, बिजली, वन विभाग आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लाभुकों को सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, श्रीराम यादव आदि ने फीता काटकर किया. इस दौरान शिविर में झारखंड के मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान, अबुआ आवास, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन व मत्स्य, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, स्वीकृति पत्र, जेएसएलपीएस की योजनाओं के लिए विभागों ने अपना-अपना स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित कर रहे हैं. मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे. ग्रामीणों की समस्याओं को जानने और उसे दूर करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version