Giridih News: जनहित में काम कर रही राज्य सरकार : विनोद सिंह

Giridih News: संगठन की मजबूती एवं पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी करने पर बल दिया गया. विधायक श्री सिंह के कार्यकाल में जनहित में किये गये विकास कार्य सड़क, पुल-पुलिया, अस्पताल भवन, अनुमंडल भवन, इंडोर स्टेडियम, लाइब्रेरी निर्माण आदि को जनता के बीच रखने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:49 PM

सरिया स्टेडियम में बुधवार को भाकपा माले की प्रखंड स्तरीय जीबी बैठक की गयी. मुख्य रूप से बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित थे. संगठन की मजबूती एवं पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी करने पर बल दिया गया. विधायक श्री सिंह के कार्यकाल में जनहित में किये गये विकास कार्य सड़क, पुल-पुलिया, अस्पताल भवन, अनुमंडल भवन, इंडोर स्टेडियम, लाइब्रेरी निर्माण आदि को जनता के बीच रखने की बात कही. पूरे राज्य में रोजगार, छात्रों के अधिकार, जल सहिया की वेतन वृद्धि, पोषण सखी, जनसेवक बहाली समेत जनमुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन के सवाल पर डटे रहने वाले विधायक श्री सिंह के कार्यों तक लोगों तक पहुंचाने की बात कही गयी. पूरे प्रखंड की सभी पंचायतों में 20 सदस्यीय बूथ कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने भाजपा के पांच वर्षों का कार्यकाल भी देखा. इस कार्यकाल में पांच नयी सडक तक नहीं बन सकी. कहीं पुलिया बनी भी तो पहली बारिश में ही बह गयी. इसका उदाहरण नगरकेशवारी पंचायत के बाल्हेडीह के ढोडी नाला पुल है. आज पूरे बगोदर विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में सड़कें, पुल-पुलिया, भवन आदि का निर्माण हो रहा है. छात्रहित, शिक्षा के क्षेत्र, खेलकूद कला विज्ञान के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहें हैं. भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने लोगों को ठगने और झूठा आश्वासन देने का काम किया है. झारखंड की मौजूदा सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है. मंईयां सम्मान, अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, केसीसी ऋण माफी, बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री गाड़ी समेत अन्य योजनाओं की चर्चा की. कहा कि माले लगातार छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, बेरोजगारों के सवालों पर लड़ती रहेगी. अध्यक्षता प्रखंड सचिव सह जिप सदस्य लालमणि यादव व संचालन राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल ने किया.

ये थे उपस्थित :

बैठक में पूरन महतो, पवन महतो, भोला मंडल, मनोज पांडेय, भुनेश्वर मंडल, केदार मंडल, प्रमोद मंडल, जिम्मी चौरसिया, महानंद सिंह, रेणु रवानी, सुदामा राम, श्यामसुंदर वर्मा, राहुल मंडल, रामजी राणा, सोनू पांडेय, बीरु मंडल, विकास पांडेय, लक्ष्मण मंडल, शंकर यादव, महेंद्र मंडल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version