Giridih News: जनता के हक-अधिकार के लिए किया जा रहा है संघर्ष : ललन कुमार
Giridih News: सदर प्रखंड अंतर्गत बनियाडीह में रविवार को झारखंड जनक्रांति मोर्चा (ज) की एक बैठक हुई. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव सहित सांगठनिक मजबूती व विस्तार पर चर्चा की गई.
सदर प्रखंड अंतर्गत बनियाडीह में रविवार को झारखंड जनक्रांति मोर्चा (ज) की एक बैठक हुई. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव सहित सांगठनिक मजबूती व विस्तार पर चर्चा की गई. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री कुमार ने कहा कि पार्टी जनता के हक-अधिकार के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पासवान के मार्गदर्शन में गरीबों के हित में कार्य किया जा रहा है. जनता की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जा रहा है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर संगठन का विस्तार कर रहे हैं. झारखंड जनक्रांति मोर्चा (ज) जनता के अधिकारों को लेकर लड़ाई लड़ रही है. सरकार तक जनता की आवाज को पहुंचायी जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था दुरूस्त नहीं है. राज्य सरकार की योजना महज लॉलीपॉप की तरह है. उद्योग लगाकर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता तो ज्यादा कारगर होता. श्री कुमार ने कहा कि झारखंड जनक्रांति मोर्चा (ज) झारखंड के 25 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इनमें 60 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया जायेगा. इनमें से गिरिडीह, देवघर, पलामू, चतरा, सिमडेगा, रांची समेत 18 विस सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन हो गया है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की नेत्री आरती सिंह प्रत्याशी होगी. इस मौके पर पार्टी की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष आरती देवी ने कहा कि अक्सर चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि जनता से दूर हो जाते हैं. कहा कि वह गरीबों के हित में निरंतर काम कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जा रही है. ये थे मौजूद : मौके पर अभय कुमार पासवान, सुरेंद्र कुमार, विशाल सिंह, रोहित कुमार, बिट्टू कुमार, सूर्यकला देवी, रामकुमार सिंह, मंदीप सिंह, नीलम देवी, सुरेश दास, आशा देवी, पप्पू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. इससे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने बनियाडीह में पार्टी कार्यालय का उदघाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है