Giridih News: प्रेम प्रसंग में की गयी थी सुगन मरांडी की हत्या, दो हत्यारोपियों ने कबूला गुनाह, भेजा गया जेल

Giridih News: शव मिलने के चार दिन बाद पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जेल जाने वाले आरोपियों में नावाहार गांव का लीलमुनी हेंब्रम और रमेश मरांडी शामिल हैं. मामला थाना कांड संख्या 169/24 से संबंधित है. पुलिस को दोनों आरोपियों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:20 PM

लापता युवक की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर तालाब में ठिकाने लगा देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शव मिलने के चार दिन बाद पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जेल जाने वाले आरोपियों में नावाहार गांव का लीलमुनी हेंब्रम और रमेश मरांडी शामिल हैं. मामला थाना कांड संख्या 169/24 से संबंधित है. पुलिस को दोनों आरोपियों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि इसमें कई अन्य आरोपियों के शामिल होने की भी बात कही जा रही है. पुलिस मामले में गहन जांच-पड़ताल कर रही है. पूरा मामला आगे की जांच पूरी होने के बाद ही सामने आयेगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चितमाडीह पंचायत के नावाहार गांव निवासी पैकल मरांडी का 22 वर्षीय पुत्र सुगन मरांडी विगत सात नवंबर की शाम से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. इस संबंध में परिजनों ने बेंगाबाद थाना में गुमशुदगी संबंधी आवेदन दिया था. इधर गुरुवार की सुबह युवक के गांव से पांच किलोमीटर दूर बडकीटांड़ तालाब से एक बोरे में बंद उसका शव बरामद हुआ. ङत्या के बाद उसके शव को चोकर के बड़े बोरे में डालने के बाद पत्थर से बांधकर तालाब में फेंके जाने की आशंका आखिर सच साबित हुई.

मृतक के काल डिटेल्स से आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस, आरोपियों ने स्वीकारा अपराध

बता दें कि हत्या के मामले का उद्भेदन करने में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह जुटे हुए थे. तीनों अधिकारी कई बार गांव पहुंचे और तकनीकी मदद व ग्रामीणों के साथ पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटायी. युवक के मोबाइल से हुई बातचीत का भी सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाला गया. इस आधार पर नावाहार गांव से तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इनमें लीलमुनी के साथ ही रमेश व एक अन्य भी शामिल था. तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक को छोड़ दिया. जबकि लीलमुनी व रमेश ने पुलिस की पूछताछ में प्रेम प्रसंग के मामले में सुगन मरांडी की हत्या करने का जुर्म कुबूल किया. इसके बाद दोनों को हत्यारोपी मानते हुए सोमवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल में प्रेम प्रसंग में युवक की जान गयी है. जेल जाने वाले आरोपी नावाहार गांव का ही रहने वाले हैं. हालांकि अभी जांच पड़ताल जारी है. मामले में आर भी आरोपियों के संलिप्त होने की बात कही जा रही है, हालांकि पुलिस इसमें गहनता से जांच करने में जुटी है. आगे की जांच पूरी होने के बाद ही मामले की पूरी कहानी सामने आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version