Giridih News: भूखे हैं शिक्षक, हो रहे हैं अपमानित : चुन्नूकांत
Giridih News: कहा कि गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर, गोड्डा एवं पाकुड़ जैसे आठ जिलों के करीब 100 माध्यमिक शिक्षकों का वेतन पिछले करीब 10 महीनों से बंद है. उसके पीछे का जो कारण है वह चौंकाने वाला है.
राज्य सरकार शिक्षकों को लेकर अपनी बड़ी-बड़ी दावे ठोक रही है. इसके बावजूद राज्य के करीब आठ जिलों के 100 से अधिक माध्यमिक शिक्षक पिछले लगभग 10 महीना से वेतन बंद हो जाने के कारण भुखमरी के कगार पर हैं. लगातार आग्रह के बाद भी सरकार उनके वेतन के भुगतान को लेकर चुप्पी साध रखी है. उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चुन्नूकांत ने गुरुवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा. उन्होंने कहा कि गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर, गोड्डा एवं पाकुड़ जैसे आठ जिलों के करीब 100 माध्यमिक शिक्षकों का वेतन पिछले करीब 10 महीनों से बंद है. उसके पीछे का जो कारण है वह चौंकाने वाला है. इन आठ जिलों के माध्यमिक शिक्षकों का पिछले करीब 10 माह पूर्व राज्य सरकार ने सामूहिक तबादला किया था. उस स्थानांतरण नीति में शिक्षकों को अपने गृह जिला में जाने की भी सुविधा दी थी. ऐसे में गिरिडीह जिले की ज्योति मुर्मू नामक एक शिक्षका जो की पाकुड़ में पदस्थापित थी, अपने गृह जिला गिरिडीह में स्थानांतरण करवा ली. कहा कि सरकार ने शिक्षकों का स्थानांतरण तो किया लेकिन उनके वेतन की कोई व्यवस्था नहीं की जिस कारण उनका वेतन बंद हो गया और वे लोग भुखमरी के कगार पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है