गिरिडीह. बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को अजीडीह स्थित नेत्रहीन व मूक बधिर विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया. मार्गदर्शन प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने किया.
प्राचार्या डॉ शालिनी ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना है, ताकि वे समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें. उन नेत्रहीन और मूक बधिर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को समझना, उनकी शिक्षण विधियों के बारे में जानना और किन उपकरण के माध्यम से वे शिक्षा ग्रहण करते हैं इसे देखना भी था.जीवन शैली एवं शिक्षा पद्धति से हुए अवगत
प्रशिक्षु नेत्रहीन व मूक बधिर बालकों से मिलकर उनकी जीवन शैली एवं शिक्षा पद्धति से अवगत हुए. इस दौरान मूक बधिर बालकों ने अपनी बनायी हुई पेंटिंग भी दिखायी. वहीं नेत्रहीन बालकों ने वाद्ययंत्राें पर स्वागत गान गाकर सबका मन मोह लिया. प्रशिक्षु छात्र भी इन बालकों के कौशल से अवगत होकर काफी प्रसन्न थे. बता दें कि समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने व सामाजिक सेवा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया. मौके पर समन्वयक डॉ संतोष कुमार चौधरी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ सुधांशु शेखर जमैयार, जयकिशोर शाही व मनीष जैन मौजूद थे.गुरुगोष्ठी में प्रधान शिक्षकों को दिये गये कई निर्देश
देवरी, देवरी के देवपहाड़ी स्थित मॉडल स्कूल में बीइइओ रंजीत चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को इ विद्यावाहिनी पोर्टल में बच्चों की उपस्थिति नियमित रूप से अपलोड करने व एमडीएम संचालन का एसएमएस करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजीत चौधरी ने उपस्थित प्रधान शिक्षकों को विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों को पूर्वाह्न में नौ बजे के पूर्व व अपराह्न में तीन बजे तक उपस्थित रहने का निर्देश दिया. गोष्ठी में सभी स्कूलों के बच्चों को अपार आइडी बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही 190 स्कूलों में भेजे गए विद्यालय विकास मद की राशि से विद्यालय भवन का रंग रोगन एवं अन्य विकास कार्य पूरा कर समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया. मौके पर बीपीओ प्रकाश राम, संकुल साधन सेवी अविनाश सिन्हा, कैलाश राय, अरुण राम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

