घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय बाबूलाल सिंह सपरिवार मुंबई में थे. उनके घर में अकेली बूढी मां जमुना देवी रहती थी. वह भी बीते एक सप्ताह से कहीं गयी थीं. मंगलवार की शाम जब वह अपने घर आकर उनकी मां ने मुख्य दरवाजे का ताला खोला. तो देखा कि घर के सभी कमरों के पांचों ताले टूटे हुए हैं. घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. घर में रखे आभूषण भी गायब मिले. इसके बाद चोरी की जानकारी होने पर वह चीखने-चिल्लाने लगी. स्थानीय मुखिया धानेश्वर साव व पड़ोस के लोग पहुंचे. घटना की जानकारी सरिया पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलते ही सरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. इस संबंध में भुक्तभोगी भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि इस घटना में उनके घर से लगभग साढ़े तीन-चार लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. इधर सरिया पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है