21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: परीक्षा फार्म भरने के लिए 75 प्रतिशत अटेंडेंस जरूरी, कम उपस्थिति वालों ने किया हंगामा

Giridih News: उच्च विद्यालय में कक्षा दस व इंटर के विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म भरा जा रहा है. विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार वैसे छात्र को परीक्षा फार्म भरने की अनुमति देनी है जिसकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होगी. इधर इस विद्यालय में 150 ऐसे छात्र हैं जिनकी उपस्थिति नाम मात्र की है. ऐसे में इन छात्रों को परीक्षा फार्म भरने से वंचित रखा जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद छात्र भड़क गए और शिक्षकों के साथ बहसबाजी पर उतर आए.

छात्रों का आरोप है कि कई ऐसे भी छात्र हैं जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने के बाद भी परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी गयी है.

हंगामा करते हुए छात्रों ने बंद मेन गेट में लगा दिया ताला

परीक्षा फार्म भरने से वंचित होता देख बेंगाबाद उच्च विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा मचाया. विद्यालय के मेन गेट के सामने छात्रों ने हंगामा करते हुए गेट में ताला बंद कर दिया. मेन गेट में ताला बंद कर देने से शिक्षक विद्यालय के अंदर परेशान रहे. सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस विद्यालय पहुंचे. छात्रों को समझाने बुझाने के बाद गेट का ताला खोला गया तब जाकर शिक्षकों ने राहत की सांस ली.

विभाग को मामले की जानकारी दी गयी है

गेट खोलने के बाद शिक्षकों और छात्रों के बीच वार्ता हुई. इसमें शिक्षक विभाग के निर्देश का हवाला दे रहे थे. इस दौरान छात्रों ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से लिखित आदेश लाने की बात कही. वहीं अभिभावकों से भी परीक्षा परिणाम बेहतर होने का भरोसा दिलाया गया. तब जाकर हंगामा शांत हुआ. इधर विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार महतो का कहना है कि उपस्थिति के अनुसार फार्म भरने का विभागीय निर्देश है. ऐसे में विद्यालय के पास कोई उपाय नहीं है जो छात्र विद्यालय नहीं आते है और उसे परीक्षा में भाग लेने दिया जाता है तो परिणाम प्रभावित होने की संभावना है. ऐसे में शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई का भय रहता है. फिलहाल माहौल को शांत कराया गया है और विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें