Giridih News: चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, गया जेल
Giridih News: प्रेस बयान जारी कर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों से आये दिन टायर व बैटरी समेत अन्य पुर्जों की चोरो हो रही थी. इस संबंध में डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उद्भेदन के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. अनुसंधान से क्रम में गुप्त सूचना व तकनीकी आधार पर थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी हसनैन रजा, मो कमरान कुरैशी और मो रिजवान को पुलिस ने पकड़ा. पूछताछ में तीनों ने चोरी की बात स्वीकार की.
डुमरी पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों से आये दिन हो रही समानों की चोरी के मामले में डुमरी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियो के पास से दो टायर व अन्य सामान बरामद किए हैं. तीनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया. प्रेस बयान जारी कर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों से आये दिन टायर व बैटरी समेत अन्य पुर्जों की चोरो हो रही थी. इस संबंध में डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उद्भेदन के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. अनुसंधान से क्रम में गुप्त सूचना व तकनीकी आधार पर थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी हसनैन रजा, मो कमरान कुरैशी और मो रिजवान को पुलिस ने पकड़ा. पूछताछ में तीनों ने चोरी की बात स्वीकार की. साथ ही तीनों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुआ दो टायर बरामद किया. बता दें कि जब्ती के वाहन सड़क किनारे खड़े हैं. टीम में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, एस आई श्री नारायण राय, रामानंद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है