Giridih News: मनरेगा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
Giridih News: इस प्रशिक्षण में आये हुए सभी को मनरेगा से जुड़े सभी विषयों की अच्छी तरह से जानकारी दी गयी. बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण में कुल 12 सत्रों का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण की शुरुआत, प्रशिक्षण का उद्देश्य व प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारे में बताते हुए किया गया.
प्रखंड के जामतारा पंचायत सचिवालय में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मुखिया ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर रेनू देवी मुखिया ग्राम पंचायत नागाबाद को बनाया गया है. इस प्रशिक्षण में आये हुए सभी को मनरेगा से जुड़े सभी विषयों की अच्छी तरह से जानकारी दी गयी. बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण में कुल 12 सत्रों का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण की शुरुआत, प्रशिक्षण का उद्देश्य व प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारे में बताते हुए किया गया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने प्रथम सत्र में मनरेगा की मुख्य बातों, जिनमें मनरेगा क्या है, मनरेगा की आवश्यकता, मनरेगा से संभावित लाभ, काम पाने की प्रक्रिया, जॉब कार्ड संबंधित जानकारी, काम व बेरोजगारी भत्ता के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं दूसरे सत्र में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मनरेगा पोर्टल व पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गयी. तीसरे सत्र में पंचायतवार तीन-तीन का समूह बनाते हुए प्रतिभागियों द्वारा पंचायत स्तर लॉगिन पोर्टल हेतु आइडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए मनरेगा पोर्टल पर लॉगिन कर पोर्टल के बारे में समझ विकसित की गयी. पहले दिन के अंतिम सत्र में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यों का मनरेगा सॉफ्ट में प्रविष्टि, कार्यों की स्वीकृति, कार्य की मांग, कार्य का आवंटन, मनरेगासॉफ्ट/ऐप में उपस्थिति दर्ज कराना, मनरेगा सूची को जेनरेट करना एवं भुगतान के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बैच हेतु चयनित 37 पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ आदि मौजूद रहे. इस प्रशिक्षण में मुखिया मधु देवी, उर्मिला देवी, जागेश्वर यादव, अर्जुन महतो, राज कुमार महतो, जितेंद्र दास, जागेश्वर महतो, रेहाना खातून, पंसस खुशबू कुमारी, प्रियंका रानी, पंचायत सचिव तुलसी कुमार राम, पुष्पा कुमारी, खुशबू , लुसीप्रेरणा मिंज, प्रज्ञा केंद्र संचालक देवनारायण महतो, कैलाश कुमार, फूलचंद कुमार महतो, दिनेश कुमार ठाकुर, किरण रजक आदि सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव एवं प्रज्ञा केंद्र संचालक मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है