9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: 60 मवेशी लदे तीन ट्रक जब्त, तीनों चालक हिरासत में

Giridih News: बगोदर पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटी रोड से बिहार से तीन ट्रक पर मवेशी बंगाल ले जाये जा रहे हैं. बगोदर पुलिस ने जीटी रोड पर चेकिंग लगायी. अटका की ओर से आ रहे तीनों ट्रक के चालक पुलिस को देखते ही माहुरी से सर्विस रोड होते हुए हजारीबाग की ओर वाहन लेकर भागने लगे. बगोदर पुलिस ने पीछा कर हरिहरधाम के पास पहले से लगे चेकनाका पर तीनों ट्रकों को रोका. तीनों ट्रक तिरपाल से ढके थे.

बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम और हजारीबाग सीमा क्षेत्र पर लगाये गये चेकनाका पर बगोदर पुलिस ने शनिवार को तीन ट्रकों पर लदे 60 मवेशी को पकड़ा है. बगोदर पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटी रोड से बिहार से तीन ट्रक पर मवेशी बंगाल ले जाये जा रहे हैं. बगोदर पुलिस ने जीटी रोड पर चेकिंग लगायी. अटका की ओर से आ रहे तीनों ट्रक के चालक पुलिस को देखते ही माहुरी से सर्विस रोड होते हुए हजारीबाग की ओर वाहन लेकर भागने लगे. बगोदर पुलिस ने पीछा कर हरिहरधाम के पास पहले से लगे चेकनाका पर तीनों ट्रकों को रोका. तीनों ट्रक तिरपाल से ढके थे. जांच करने पर सभी ट्रकों में भैंस और उसके बच्चे मिले.

कागजात नहीं दिखा सके चालक

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने तीनों ट्रक के चालकों से लदे मवेशी को लेकर पूछताछ की. उन्होंने चालकों से मवेशी संबंधी कागजात दिखाने को कहा, लेकिन चालक कागजात नहीं दिखा सके. इसके बाद मवेशी लदे तीनों ट्रक को जब्त कर बगोदर थाना लाया गया है. उक्त तीन ट्रकों में क्रूरतापूर्ण तरीके से मवेशी को लादा गया था. पुलिस ने तीनों ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया है. ट्रक में 36 भैंस और 24 बच्चे लदे थे, जिन्हें हजारीबाग गोशाला भेज दिया गया है. मालूम रहे कि बगोदर जीटी रोड होकर पशु तस्करी का धंधा जारी है. समय- समय पर बगोदर पुलिस कार्रवाई कर इसको उजागर भी करती रही है. लेकिन, कुछ दिन बाद पुन: तस्करी शुरू हो जाती है. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मवेशी तस्करी के मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें