Giridih News: प्रतिबंधित मांस लदा टोटो जब्त, एक गिरफ्तार

Giridih News: बताया जाता है कि सुबह करीब 7:30 बजे एक टोटो शहर के कुरैशी मुहल्ला से निकलकर बरवाडीह की ओर जा रहा था. इसी बीच बाभनटोली मोड़ के पास स्कूल जा रही एक बच्ची को टोटो ने धक्का मार दिया. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. जब लोग करीब पहुंचे तो टोटो से दुर्गंध आ रही थी. टोटो की तलाशी लेने पर बैठने वाले दोनों सीट के बीच में प्रतिबंधित मांस रखा मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:54 PM
an image

नगर थाना क्षेत्र के बाभनटोली के पास पुलिस ने प्रतिबंधित मांस लगा एक टोटो शुक्रवार को जब्त किया. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार कर थाना लाया. बताया जाता है कि सुबह करीब 7:30 बजे एक टोटो शहर के कुरैशी मुहल्ला से निकलकर बरवाडीह की ओर जा रहा था. इसी बीच बाभनटोली मोड़ के पास स्कूल जा रही एक बच्ची को टोटो ने धक्का मार दिया. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. जब लोग करीब पहुंचे तो टोटो से दुर्गंध आ रही थी. टोटो की तलाशी लेने पर बैठने वाले दोनों सीट के बीच में प्रतिबंधित मांस रखा मिला. इसके बाद टोटो चालक मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर टाइगर मोबाइल के जवान पहुंचे. जानकारी मिलने पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी पहुंच गये और टोटो को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आये. आरोपी नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मोहल्ला निवासी कयूम अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र जुनैद अंसारी है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मांस कुरैशी मुहल्ला निवासी टिंकू कुरैशी उर्फ फुटल के घर से लेकर बरवाडीह बेचने के लिए जा रहा था. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version