Giridih News: सड़क जर्जर होने के वजह से पलटा टोटो
Giridih News: शहर के बरगंडा स्थित नया पुल के पास व्यस्ततम सड़क जो की मधुपुर देवघर जाने का मुख्य मार्ग में एक है इन दिनों सड़क की स्थिति जर्जर हो चली है.
शहर के बरगंडा स्थित नया पुल के पास व्यस्ततम सड़क जो की मधुपुर देवघर जाने का मुख्य मार्ग में एक है इन दिनों सड़क की स्थिति जर्जर हो चली है. जिसके वजह से आए दिन यहां छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला. शुक्रवार को एक टोटो वाहन उक्त सड़क से सावारी को लेकर जा रहा था. रोड खराब होने के कारण टोटो अपना नियंत्रण खो दिया और गड्ढा में जाकर पलट गया. टोटो चालक का कहना है कि रोड खराब होने के वजह से वह अपना नियंत्रण खो बैठे. मौके पर मौजूद वहां के लोगों ने मिलकर टोटो उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है