बताया गया कि पचंबा थाना क्षेत्र के तिवारीडीह निवासी प्रभात कुमार दास अपनी तीन वर्षीय बेटी अनु के साथ ई-रिक्शा से जमुआ की और से आ रहे थे, पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ के पास ई-रिक्शा पलट गयी. घटना में अन्य सवारियों को हल्की चोटें आयीं. लेकिन उसमें सवार मासूम अनु बुरी तरह से घायल हो गयी. बच्ची के पिता ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था चालक
मृत बच्ची के पिता प्रभात कुमार दास ने बताया कि जब से उक्त वाहन में बैठे थे, तब से चालक ई-रिक्शा को तेज रफ्तार में चला रहा था. एक पैर को अपने दूसरे पैर के ऊपर रखा था. दूसरी ओर से अन्य वाहन आने के चलते वह टोटो का हैंडिल जैसे मुड़ाया वाहन पलट गया. उसके अंदर बैठे सभी लोग गिर गये. टोटो चालक की लापरवाही के कारण तीन साल की मासूम की जान चली गयी. बच्ची के पिता ने प्रशासन से ऐसे सभी टोटो चालकों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है