21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GIridih News: गिरिडीह शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी, जाम से अफरा-तफरी

GIridih News: एक ओर जहां गिरिडीह शहर के बाजार में दुर्गापूजा को लेकर खरीददारों की भीड़ दुकानों में उमड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर वाहनों के इधर-उधर प्रवेश कर जाने या जहां-तहां सड़कों पर लगा देने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. सोमवार को भी शहर में दिनभर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. एक ओर जहां फुटपाथ पर ठेला व सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा कर रखा है.

एक ओर जहां गिरिडीह शहर के बाजार में दुर्गापूजा को लेकर खरीददारों की भीड़ दुकानों में उमड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर वाहनों के इधर-उधर प्रवेश कर जाने या जहां-तहां सड़कों पर लगा देने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. सोमवार को भी शहर में दिनभर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. एक ओर जहां फुटपाथ पर ठेला व सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा कर रखा है. वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे जहां-तहां दोपहिए और चारपहिए वाहन के खड़ा कर दिये जाने से मुख्य सड़क भी सकरी स्थिति में पहुंच गयी है. स्थिति यह है कि वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती रही. टावर चौक से मधुबन वेजिस पथ, टावर चौक से काली बाड़ी चौक, काली बाड़ी चौक से मौलाना आजाद चौक, मौलाना आजाद चौक से बड़ा चौक, मौलाना आजाद चौक से स्टेशन रोड, टावर चौक से पचंबा चौक के साथ-साथ इन मार्गों से जुड़ी हुई छोटी-छोटी गलियां भी जाम रहीं. मुख्य मार्ग पर वाहनों के आवागमन में दिक्कत होने के कारण कई लोगों ने वाहनों को गलियों में घुसा दिया. स्थिति यह हुई कि मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.

कई क्षेत्र में मूकदर्शक बनी रही ट्रैफिक पुलिस

वैसे गिरिडीह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक थाना भी जिला मुख्यालय में स्थापित की गयी है. शहर के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी की गयी है. लेकिन कुछ इलाकों को छोड़कर कई इलाके में ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी हुई रही. टावर चौक से जिला परिषद चौक तक कुछ पुलिस के जवान वाहनों को निर्देशित करते नजर आये. वहीं सड़कों के किनारे वाहनों के जहां-तहां खड़ा किये जाने को भी पुलिस रोक नहीं सकी. गिरिडीह सदर अस्पताल के पास कई स्थानों पर एंबुलेंस चालकों ने कब्जा जमा रखा है जिसके कारण इस इलाके में हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है. वहीं आंबेडकर चौक से बस स्टेंड की ओर जाने वाले मार्ग को दोपहिये वाहनों ने कब्जा कर रखा है. यह मार्ग पूर्व से ही सकरी है. लेकिन कई दुकानों के खुल जाने के बाद लोग सड़कों पर ही दोपहिया वाहन लगा दे रहे हैं.

सब्जी विक्रेताओं ने फुटपाथ पर कर रखा है कब्जा

गिरिडीह नगर निगम में गिरिडीह शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए वेंडिंग जोन इसलिए स्थापित किया ताकि फुटपाथ पर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को बेचने का स्थान मिल सके. वेंडिंग जोन बनने के बाद भी सब्जी विक्रेता यहां नहीं पहुंचे. बल्कि पूर्व की तरह सड़कों के किनारे ही सब्जी बेचने के लिए बैठ जाते हैं. फुटपाथ पर कब्जा हो जाने के कारण मुख्य मार्ग पर लोगों को पैदल चलना पड़ता है. वहीं इसी मार्ग पर छोटी-बड़ी गाड़ियां भी रेंगती रहती है.

टोटो व ऑटो जहां-तहां खड़ा कर यात्रियों को उतारते और चढ़ाते हैं

गिरिडीह शहर में भी टोटो और ऑटो की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गयी है. लगभग 2500 से ज्यादा टोटो और ऑटो इस शहर में है. लोगों का कहना है कि टोटो और ऑटो जहां-तहां खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाते और उतारते हैं. कई स्थानों पर मना करने के बाद भी टोटो चालक लोगों से उलझ जाते हैं. वाहन चालकों का कहना है कि सबसे ज्यादा समस्या टोटो चालकों के कारण उत्पन्न हो रही है. कई लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही वाहन चला रहे हैं. नये चालक रहने के कारण वे ट्रैफिक नियम को जानते भी नहीं हैं और मानते भी नहीं हैं.

शीघ्र ही दुरुस्त की जायेगी ट्रैफिक व्यवस्था : डीएसपी

डीएसपी कौशर अली ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर की उपस्थिति में सोमवार को एक बैठक भी हुई है. दुर्गापूजा को लेकर कई रूट में आवागमन को लेकर निर्णय लिये गये हैं. कई रूट को वन वे बनाया गया है. जबकि, भारी वाहनों का प्रवेश को लेकर भी नये नियम बनाये गये हैं. बताया कि शीघ्र ही रूट चार्ट से लोगों को अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें