भरकट्टा निवासी अरुण कुमार तरवे ने बताया कि तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी की रहनेवाली रजनी देवी (45), उसके पति सत्यनारायण राम (48), बेटा आयुष कुमार (15) और 21 वर्षीया बेटी रिया कुमारी शादी समारोह में शामिल होने सरिया आये थे. वहां से रजनी परिवार समेत अरुण तरवे के घर आयीं. यहां से परिवार व रिश्तेदारों (सुनीता देवी, चंद्रशेखर राम, श्रीदेवी) के साथ टेंपो से राजदाहधाम घूमने जा रहे थे. बाराडीह के पास एक बोलेरो, कार व इनकी टेंपो में भिड़ंत हो गयी. हादसे में टेंपो सवार सभी लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी पहुंचाया गया. इलाज के दौरान रजनी देवी की मौत हो गयी. भरकट्टा निवासी 65 वर्षीय चंद्रशेखर राम की इलाज के लिए ले जाते समय सरिया में मौत हो गयी. रजनी के पुत्र आयुष कुमार व 60 वर्षीया श्रीदेवी को गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है