उन्होंने बच्चों का प्रारंभिक अवस्था में देखभाल और छह वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा देने की जानकारी दी. कहा यह मिशन सक्षम आंगनबाडी और पोषण के तहत प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम है. जिला पोषण समन्वयक मेरी टुडू ने बताया कि सरकार छह वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर जिला परियोजना सहायक, पोषण अभियान अनूज कुमार वर्मा ने कहा कि बच्चों के चार अधिकार हैं. इनमें जीने, विकास, सुरक्षा व सहभागिता का अधिकार पर विशेष जोर दिया जा रहा है. साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से लाभुकों की डाटा इंट्री एवं नये लाभुकों को जोड़ने से संबंधित जानकारी दी गयी. क्षेत्रीय प्रबंधक समर कार्यक्रम विकास कुमार ने डाटा इंट्री पर विशेष जोर दिया गया. प्रशिक्षण महिला पर्यवेक्षिका सह मास्टर ट्रेनर किरण प्रसाद, कुमारी पूजा, निरुपा सिन्हा, अमृता सुमन, कुमारी अंजू, सुचिता वीणा सोरेन दे रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है