Giridih News: बागवानी में आग लगने से दर्जनों पेड़ जलकर राख

Giridih News: धनवार प्रखंड क्षेत्र के गादी पंचायत अंतर्गत ग्राम अरगाली में गुरुवार को नकुल उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, सुमीत उपाध्याय आदि की बागवानी में आग लग जाने से दर्जनों पेड़ जलकर राख हो गये.

By MAYANK TIWARI | April 24, 2025 11:30 PM

अगलगी का पता चला तो घरवालों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इस दौरान दर्जनों पेड़ जलकर राख हो गये. सूचना पाकर परसन ओपी पुलिस वहां पहुंच भुक्तभोगी से आवेदन लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

आम के फलों को तोड़कर शरारती तत्वों ने किया नष्ट

भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने घटना के बाबत बताया कि तीन सौ से अधिक आम के पेड़ लगाए गए हैं. सभी पेड़ में फल आया था.सब तोड़कर कुछ शरारती लोगों ने पहले फल तोड़कर नष्ट कर दिया. भुक्तभोगीयों ने कुछ लोगों पर पेड़ जलाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है