Giridih News: प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क में जाम से लोग परेशान
Giridih News: गिरिडीह प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क पर इन दिनों काफी जाम लगती है. बताया जाता है कि गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य सड़क का निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके लिए वाहनों का आवागमन रोक दिया है.
वाहन फिलहाल नवनिर्मित पुल बिरसा मुंडा सेतु होते हुए आना-जाना कर रहें है. गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य सड़क होने के कारण प्रतिदिन हजारों की वाहनों का आना जाना लगा रहता था. लोगों ने बताया कि अधिक वाहनों के पार होने के कारण हमेशा जाम लगती है.
स्थानीय निवासी विजय साव व मनोहर स्वर्णकार ने बताया कि यह सड़क संकरी हो गयी है. इसके कारण जाम लगती है. प्रशासन जल्द कोई समाधान निकाले. सड़क पर अधिक गाड़ी चलने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.क्या कहते हैं ट्रैफिक इंस्पेक्टर
गिरिडीह के ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो ने कहा कि गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. आवागमन बाधित हो जाने के कारण सभी वाहनों को प्रखंड मुख्यालय जाने वाले रास्ते से ही पास करवाया जा रहा है. इसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जाम से निजात के लिए ट्रैफिक जवान को तैनात किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है