Giridih News: सड़क पर जल जमाव व गड्ढा से परेशानी, दिया धरना

Giridih News: जेएलकेएम के जिला सचिव धर्मपाल महतो ने कहा कि सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटना बढ़ गयी है. इसका मुख्य कारण सड़कों पर जल जमाव तथा रेलवे फाटक के पास हो रहे आरओबी निर्माण के लिए बनाये गये डायवर्सन में हुए गड्ढे हैं. इस पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर डायवर्सन की मरम्मति तथा मुख्य सड़क में हुए जल जमाव के निकासी की व्यवस्था नहीं होती है तो आम जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:21 PM
an image

सरिया स्थित ठाकुरबाड़ी तथा बागोडीह मोड़ के बीच सड़क पर जल जमाव तथा बने गड्ढे के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने शनिवार को सांकेतिक धरना दिया. इस संबंध में जेएलकेएम के जिला सचिव धर्मपाल महतो ने कहा कि सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटना बढ़ गयी है. इसका मुख्य कारण सड़कों पर जल जमाव तथा रेलवे फाटक के पास हो रहे आरओबी निर्माण के लिए बनाये गये डायवर्सन में हुए गड्ढे हैं. इस पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर डायवर्सन की मरम्मति तथा मुख्य सड़क में हुए जल जमाव के निकासी की व्यवस्था नहीं होती है तो आम जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी. बताया कि सांकेतिक धरना की लिखित सूचना कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरिया को दे दी गयी थी. इसकी प्रतिलिपि प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष को भी दी गयी है. धरना की सूचना पर नगर प्रबंधक विशाल सिन्हा पहुंचे. उन्होंने बताया कि सड़क पर हो रहे जल जमाव की निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए डीपीआर बनाकर संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है. उनके इस आश्वासन के बाद धरना को समाप्त किया गया. धरना पर धर्मपाल महतो, कुशकांत सिंह, सचिन साव, अजीत मोदी, सोनू मोदी, अजीत मंडल, बिट्टू साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version