19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: ट्रक ने 19 बिजली पोल तोड़ा, तीन गांव की बिजली बाधित

Giridih News: जमुआ नवडीहा मुख्य मार्ग पर महतोटांड़, बदडीहा व लताकी गांव में बुधवार को एक ट्रक के टकराने से करीब 19 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये. इससे तीन गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एचआर-38-एफवाई-7362 नंबर के ट्रक ने अलग-अलग जगहों पर खंभों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जमुआ के कनीय अभियंता राहुल कुमार विश्वकर्मा ने जमुआ थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा है कि उक्त ट्रक के चालक की लापरवाही के कारण पोल क्षतिग्रस्त हुआ है. कहा कि ट्रक ने जबसे पहले लताकी के पास बिजली पोल में धक्का मारा. वहां से भागने के क्रम में महतोटांड़ में रोड किनारे लगे 9 पोल तोड़ दिया.

फिर बदडीहा गांव के पास कुछ खंभों को तोड़ दिया. ग्रामीणों ने ट्रक चालक को कब्जे में लेकर बिजली विभाग के कर्मियों को सूचित कर दिया.

विभाग को 442600 रुपये का हुआ नुकसान

जेई ने कहा कि इससे बिजली विभाग को 442600 रुपये की क्षति हुई है. थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन मिला है जिसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें