Giridih News: तीन टन कोयला लदे मिनी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, धंधेबाज फरार
Giridih News: पुलिस ने लदे कोयला समेत मिनी ट्रक को जब्त कर बगोदर थाना ले आई है. बगोदर पुलिस गाड़ी मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस ने कोयला लदी मिनी ट्रक को जब्त किया है. बताया जाता है कि कोयला की बोरियों को मिनी ट्रक में सब्जी और फल के कैरेट से ढंक कर ले जाने की योजना थी. इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर थाना क्षेत्र के तारानारी से मिनी ट्रक में कोयला को लादकर बिहार भेजने की योजना है. सूचना को सत्यापित करते हुए बगोदर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम गठित कर छापामारी अभियान शुरू किया. इस दौरान तारानारी गांव में पुलिस ने देखा कि मिनी ट्रक में करीब तीन टन कोयला लोड किया गया था और पुलिस को देखते ही धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है