Giridih News: 51 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब सहित ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

Giridih News: एसपी डॉ कुमार ने बताया कि शनिवार के दोपहर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक संख्या एमएच 18एए 9807 में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर घोड़थंभा के रास्ते बिहार जाने वाला है. सूचना के आलोक में उन्होंने खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की. टीम ने संभावित स्थानों समेत नीमाडीह बैरियर पर वाहनों की गहन जांच शुरू की. इसी दौरान उक्त संख्या वाला ट्रक आते दिखा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 11:10 PM

जिला चेकनाका पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ट्रक से हरियाणा ब्रांड की 837 पेटी में 17064 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की खेप जब्त करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में एसपी डॉ विमल कुमार ने घोड़थंभा ओपी सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. एसपी डॉ कुमार ने बताया कि शनिवार के दोपहर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक संख्या एमएच 18एए 9807 में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर घोड़थंभा के रास्ते बिहार जाने वाला है. सूचना के आलोक में उन्होंने खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की. टीम ने संभावित स्थानों समेत नीमाडीह बैरियर पर वाहनों की गहन जांच शुरू की. इसी दौरान उक्त संख्या वाला ट्रक आते दिखा. जवानों ने ट्रक रोककर जांच की तो उसमें विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब का कार्टन मिला. इसके बाद चालक से सख्ती से पूछताछ की गयी, तो अंग्रेजी शराब के लदी होने की बात बतायी. चालक शराब संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका और ना ही कोई संतोषजनक जवाब ही दिया गया. चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष विधिवत जब्ती सूची तैयार कर ट्रक सहित अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि ट्रक में भूसा से दबाकर शराब को रखी गयी थी. कहा कि पूरे जिले के सभी चेकनाका समेत चुनाव के दौरान बनाए गए बैरियर पर लगातार जांच पड़ताल जारी है और इसको आगे भी और सख्ती से जांच पड़ताल का निर्देश दिया गया है.एसपी ने बताया कि छापेमारी में ट्रक में छिपाकर रखी गयी कुल 17064 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है. अंकित मूल्य के अनुसार जब्त शराब की कीमत लगभग 51 लाख आंकी गयी है. कहा कि इसके अलावा ट्रक समेत चालक के पास से दो मोबाइल भी जब्त किया गया. ट्रक चालक बलजिंदर सिंह पिता दर्गासन सिंह थाना हरिका जिला तरणतारण पंजाब को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो, ओपी प्रभारी शंभु नंद ईश्वर, एएसआई रजनीश कुमार, राजकुमार सिंह, रामाकांत सिंह, एफएसटी और एसएसटी चेकपोस्ट मजिस्ट्रेट अमित कुमार तर्वे, दिलीप कुमार, विजय कुमार टुडू समेत जवान शामिल थे. मालूम रहे कि जिले में पुलिस ने कुछ दिन पहले भी भूसा में छिपाकर ले जायी जा रही शराब सहित ट्रक जब्त किया था. जिले के कई माफिया स्थानीय स्तर से लेकर दूसरे राज्यों से शराब मंगाकर बिहार में खपाते हैं. गिरिडीह जिले की सीमा बिहार से सटी हुई है, इसका वह लाभ उठाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version