धनवार मेन रोड पर वीटू मॉल के पास बुधवार की सुबह चौदह चक्का ट्रक गली में घुसने के क्रम में खराब हो गया. इससे सरिया-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा. इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार धनवार बाजार में उक्त ट्रक को खाली करना था. बुधवार की अहले सुबह लगभग पांच बजे वीटू मॉल के पास ड्राइवर ट्रक को गली में ले जाने के लिए प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में ट्रक में तकनीकी खराबी आ गयी और ट्रक मुख्य मार्ग में ही बंद हो गया. इससे मुख्य मार्ग करीब दो घंटे तक पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया. इस कारण मुख्य मार्ग से होकर रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका, देवघर जाने वाली बसें व स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बसों के पहिए भी काफी देर तक रुके रहे. कई बड़ी बस के चालक अपनी बस को वापस कर दूसरे रास्ते से निकले. जाम के कारण मुख्य मार्ग में वाहनों की एक लंबी कतार लगी रही. काफी मशक्कत के बाद ट्रक को ठीक कर दो घंटे के बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है