Giridih News: अजय सिंह हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

Giridih News: परसन ओपी क्षेत्र के कोड़ाडीह में हुए अजय सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों गुड्डू सिंह उर्फ रंजीत सिंह तथा नीरू कोड़ा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:39 PM

धनवार के सिमरिया गांव निवासी अजय सिंह की परसन ओपी के कोड़ाडीह में छह नवंबर को एक बंद कमरे में गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी. अजय चंदननगर पश्चिम बंगाल से काम कर दीपावली में घर आ रहा था. कोड़ाडीह में उतरने के बाद हत्यारे उसे नीरू कोड़ा के घर में ले जाकर हत्या कर दी और 50 हजार नगद समेत सोने की चेन व अंगूठी भी छीन ली थी. परिजनों ने इस मामले में किरण सिंह, गुड्डू सिंह, नीतू तिवारी, सरयू पांडेय, नरेश राय, नीरू कोड़ा, सुरेश कोड़ा पर हत्या का आरोप लगाया था. कुछ माह पहले आरोपी किरण सिंह को जेल भेजा गया था. वहीं, सोमवार को गुड्डू सिंह व नीरू कोड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version