Giridih News: गिरिडीह में मवेशी लदे दो ट्रक जब्त, सीमा पार भेजने की थी तैयारी, दो लोग पुलिस हिरासत में

Giridih News: गिरिडीह पुलिस ने कोसी के पास से दो मवेशी लदे ट्रक को जब्त कर लिया है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

By Sameer Oraon | January 18, 2025 12:04 PM
an image

गिरिडीह, कुमार गौरव : गिरिडीह पुलिस ने बगोदर- सरिया रोड में स्थित कोसी के पास से देर रात मवेशियों से भरी दो ट्रक को जब्त कर लिया है. ये कार्रवाई ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर की गयी है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इस बाबत थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बगोदर-सरिया रोड पर सरिया की तरफ से मवेशी से भरी ट्रक को तस्करी ले जाया जा रहा है. इसकी सूचना पहले वरीय अधिकारियों को दी गयी.

बगोदर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

इसके बाद बगोदर पुलिस ने बगोदर- सरिया रोड चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें तिरपाल से ढककर मवेशियों को सीमा पार ले जाया जा रहा था. इसके बाद उस ट्रक को जब्त कर लिया गया. वहीं, दूसरी ट्रक को ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार सुबह पकड़ा गया है.

गिरिडीह की खबरें यहां पढ़ें

दो लोग पुलिस हिरासत में

दोनों ट्रक में कुल 50 मवेशी लदे मिले. जब्त मवेशियों को थाना लाया गया है. सभी मवेशियों को गिरिडीह पांचबा गोशाला भेज जा रहा है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस फिलहाल आगे की कार्यवाही में जुट गयी है.

Also Read: Palamu Crime News: पलामू में चचेरे भाई को टांगी से काट डाला, घरेलू विवाद में दिया घटना को अंजाम

Exit mobile version