Giridih News: बेंगाबाद व पीरटांड़ में दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल
Giridih News: बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य सड़क (एनएच) बिशनपुर गांव के पास शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से 75 वर्षीय वृद्ध फागू मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक बेंगाबाद की ओर भाग निकलने में सफल रहा. जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने ट्रक को जब्त करने व मुआवजे की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया.
बीच रास्ते में शव को लेकर परिजन व ग्रामीण सड़क पर उतर गये. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, मुखिया मो शमीम सहित अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गये. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने लगी. सुबह सात बजे लगी जाम कड़ी मशक्कत के बाद आठ बजे हटी. जाम हटने के बाद आवाजाही सामान्य हुई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिजन को आर्थिक मदद कर आगे भी मदद का भरोसा दिया. इधर, पुलिस फरार वाहन को जब्त करने के लिए जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया. क्या है मामला बिशनपुर निवासी फागू मंडल के दो पुत्र भोला मंडल और बुधन मंडल हैं. सुबह में फागू अपने बड़े पुत्र भोला मंडल के घर से बुधन के घर पैदल जा रहा था. कुछ ही दूर गया था, इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं धक्का मारने के बाद ट्रक भी भाग गया था. इसके बाद लोग वहां जमा हो गये और शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा देने के बाद सड़क जाम को एक घंटे बाद हटाया गया. आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बीडीओ ने भी परिजनों को सरकारी मदद का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है