17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: नावाहार उच्च विद्यालय से कंप्यूटर, उपकरणों समेत दो लाख की चोरी

Giridih News: चितमाडीह पंचायत के नावाहार गांव में स्थित प्रोजेक्ट पल्स टू उच्च विद्यालय में सोमवार की रात चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने विद्यालय के चार कमरों का दरवाजा तोड़कर कई इलेक्ट्राॅनिक सामानों व साइंस उपकरणों की चोरी कर ली. वहीं कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

मंगलवार की सुबह शिक्षकों को इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है. इधर प्राचार्य के आवेदन पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. आवेदन में प्राचार्य सरवर आलम ने कहा है कि विद्यालय में शीतकालीन अवकाश चल रहा है.

मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे आदेशपाल मुंशी महतो जब विद्यालय पहुंचे तो कई कमरों का दरवाजा टूटा देख उसे जानकारी दी. वहां पहुंचने के बाद पता चला कि दो स्मार्ट क्लास का दरवाजा टूटा हुआ है. वहीं कमरा संख्या एक, तीन, चार, छह, प्रयोगशाला कक्ष उसके बगल के एक कमरे का भी ताला तोड़ा गया है.

साइंस उपकरणों के साथ सीसीटीवी कैमरे को भी किया क्षतिग्रस्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में लगे सीसीटीवी को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. विद्यालय के साइंस पार्क, पानी पाइप, नल सहित अन्य सामानों को तोड़ दिया है. चोरी किये गये सामानों के आकलन के बाद पता चला कि स्मार्ट क्लास के कंप्यूटर, दो यूपीएस, छह पीस बैटरी, तीन पीस माईक्रोस्कोप, चार पीस कंप्यूटर टेबल, तीन पीस विज्ञान किट बाॅक्स की चोरी हुई है.

अज्ञात चोरों ने विद्यालय से दो लाख से अधिक मूल्य की संपति की चोरी की है. इधर आवेदन मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें