Giridih News: मवेशी लदा वाहन समेत दो व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Giridih News: रोककर देखा तो वाहन में मैजिक वाहन में निर्दयता से तीन बड़े मवेशी व एक बछड़े को लादा हुआ देखा. इसके बाद बिरनी पुलिस को सूचना दी गयी. बिरनी थाना के एसआइ प्रेमशंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों ने मवेशी समेत वाहन व चालक उप चालक को सौंप दिया. पुलिस ने वाहन को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 11:45 PM

सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित बिरनी थाना क्षेत्र के सिमराढाब के पास शनिवार शाम करीब पांच बजे बिना नंबर के मैजिक वाहन में तीन बड़े मवेशी व एक बछड़ा लादकर ले जा रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिरनी पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि वाहन बहुत तेज गति से आ रहा था. रोककर देखा तो वाहन में मैजिक वाहन में निर्दयता से तीन बड़े मवेशी व एक बछड़े को लादा हुआ देखा. इसके बाद बिरनी पुलिस को सूचना दी गयी. बिरनी थाना के एसआइ प्रेमशंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों ने मवेशी समेत वाहन व चालक उप चालक को सौंप दिया. पुलिस ने वाहन को जब्त किया है. चालक व उप चालक ने ग्रामीणों व पुलिस के समक्ष बताया कि मवेशी को बिहार के बिहिया से झारखंड के गिरिडीह जिला अंर्तगत डुमरी थाना के इसरी ले जा रहे थे. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version