Giridih News: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
Giridih News: सरिया थानांतर्गत सरिया-कोयरीडीह पथ की सोनासोत नदी के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.
दोनों बाइक सवार पुरनीडीह पंचायत क्षेत्र के कंचनपुर से सरिया की ओर जा रहे थे. संभवत: बाइक असंतुलित होकर सड़क के नीचे जंगल में गड्ढे में गिर गयी. दोनों की पहचान स्थानीय लोगों की मदद से की गयी. दोनों बाइक सवार हेलमेट भी नहीं पहने थे.
दोनों मृतक थे कंचनपुर के
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे सरिया थानांतर्गत कंचनपुर निवासी द्वारिका पासवान का पुत्र रोहित पासवान (23) अपने फुफेरे भाई मोहन पासवान पिता नाथो पासवान (34) राजधनवार थाना क्षेत्र राजोडीह निवासी के साथ सरिया के लिए निकला था. बीच में ही सोनासोत नदी के समीप बाइक समेत दोनों युवक सड़क के किनारे असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गये. सड़क किनारे झाड़ियों के बीच गिरे होने से लोगों की नजर उधर नहीं जा सकी. किसी राहगीर की नजर उधर गयी तो इसकी सूचना सरिया पुलिस को दी गयी.
पुलिस के आने पर शव गड्ढे से निकाले गये
दोपहर लगभग दो बजे घटनास्थल पर पहुंची सरिया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शव को गड्ढे से निकाला. शव व वाहन को जब्त कर पुलिस सरिया थाना ले गयी. इस बाबत सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि दोनों शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बगोदर भेज दिया गया है. सूचना मिलते ही परिवार के लोग बगोदर पहुंच गये. पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी बगोदर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां घटना पर संवेदना जताते हुए परिजनों से हालचाल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है