Giridih News: सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत
Giridih News: निमियाघाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी. सूचना के बाद पुलिस पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.
पहली घटना थाना क्षेत्र के इसरी बाजार से सटे कलाली रोड के समीप जीटी रोड के सर्विस लेन में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब दो बजे धनबाद की ओर से आ रही छड़ से लदी एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सर्विस लेन में घुस गयी.
इस दौरान अनियंत्रित ट्रेलर ने सर्विस लेन के किनारे एक घर के समीप खाली खड़ी मारुति वैन और कलाली रोड निवासी शिवजी पंडित के 30 वर्षीय पुत्र चीकू कुमार पांडेय को चपेट में लेते हुए दीवार से टकरा कर रुक गयी. इसमें चीकू की मौके पर मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक व खलासी फरार हो गये.शव के पास मिली बाइक व चाबी
दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के डुमरी-बेरमो सड़क पर असुरबांध उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप की है. उक्त स्थान पर अलसुबह तीन बजे सड़क पर एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. शव के समीप सड़क के किनारे एक बाइक और उसकी चाभी मिली.
वहीं, मृतक का मोबाइल नावाडीह के समीप सड़क पर गिरा मिला. शव की शिनाख्त नावाडीह थाना क्षेत्र के कुड़पनिया निवासी अर्जुन महतो के 20 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार महतो के रूप में हुई है. मृतक का सिर में गहरा जख्म मिला. शव की शिनाख्त बाइक नंबर से हुई. पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की.मौके पर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जिससे कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन रुक गया. मृतक इतनी रात घर से यहां कैसे पहुंचा, इस संबंध में मृतक के पिता ने अनभिज्ञता जाहिर की. बताया कि जब वह लोग सोने जा रहे थे, तब उसका पुत्र घर पर ही था.
इसके बाद वह कब घर से निकला और कहां गया, उन्हें जानकारी नहीं है. संभावना जतायी जा रही है कि मृतक के साथ उसके कुछ दोस्त भी होंगे. यह भी संभावना जतायी जा रही है कि दुर्घटना के बाद बाइक चला रहा व्यक्ति बाइक और चाबी को वहीं छोड़ भाग खड़ा हुआ होगा. पुलिस मृतक के मोबाइल काॅल की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस इसे एक्सीडेंटल केस मान रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है