Giridih News: लावारिस शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Giridih News: झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चीहरा थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत अंतर्गत गगनपुर गादी और नवाडीह के बीचों बीच स्थित नाला से चीहरा (जमुई बिहार) थाना की पुलिस ने 32 वर्ष के एक युवक का शव बरामद किया है.
शव की पहचान नही हो पायी है, यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है. शव पानी में औंधे मुंह पड़ा हुआ था. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दो-तीन दिन पुराना है. मृतक फुल पैंट शर्ट, बेल्ट, मौजा और जैकेट पहने हुए हैं. खून बहने से अगल-बगल का पानी लाल हो गया है. शुक्रवार की दोपहर बाद जब नाला के पास कुछ लोग मवेशी चराने गए तो शव देखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है