14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: मृतक के चाचा ने ओपी को दिया आवेदन, साजिशन हत्या का लगाया आरोप

Giridih News: बीते शुक्रवार की शाम बल्हरा में सड़क हादसा हुआ था. इसमें मनोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे घायल का रिम्स में इलाज जारी है. इधर शनिवार सुबह मृतक के घर सांत्वना देने और स्थिति का जायजा लेने पहुंचे माले नेता राजकुमार यादव ने कहा कि घटना की पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल करें. पूर्व में दोनों पक्षों के बीच चौक पर आपस में कहासुनी हो चुकी है. और यह साजिश के तहत हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. इसमें पुलिस गहन जांच पड़ताल कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे. ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

सड़क हादसे में शुक्रवार को मौत के शिकार हुए मृतक के परिजनों ने बाइक सवार पर साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को घोड़थंभा ओपी में आवेदन दिया है. आवेदन में घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के बाघमारा निवासी आवेदक मृतक के चाचा छोटू यादव ने बताया कि उसका भतीजा 36 वर्षीय मनोज यादव तथा बादे राय बल्हरा में नाश्ता कर शौचालय के लिए बल्हरा स्थित अस्पताल के पीछे के तालाब की आ बीते शुक्रवार की देर शाम जा रहा था. इसी दौरान बल्हरा के नैकाडीह निवासी बाइक मालिक पावक राय पिता परमेश्वरी राय ने साजिशन हत्या की नियत से पीछे से बाइक को तेजी से चलाते हुए धक्का मार दिया. इससे मनोज यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे घालय युवक बादे राय को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने रांची के रिम्स में भर्ती कराया है. वहां वह जिंदगी व मौत से जंग लड़ रहा है. कहा कि उक्त बाइक चालक से उसके भतीजे की बीते दिनों बल्हरा चौक पर कहासुनी हुई थी. उसी दिन पावक राय ने अंजाम भुगतने को धमकी दी थी. कहा कि परिवार में मनोज इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. एक भाई की पूर्व में ही मौत हो चुकी है और बुजुर्ग मां व भाभी और उसके बच्चों के अलावा दो माह के बच्चे के भरण-पोषण इसके ही जिम्मे था. कहा कि परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ खड़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें