Giridih News: उसरी नदी में तैरता मिला शव, शिनाख्त नहीं
Giridih News: शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी के किनारे उमड़ी पड़ी. सूचना पर बल के साथ मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया कि एक मछवारे ने सबसे पहले इसे देखा और शव को नदी के किनारे लेकर आया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के समीप उसरी नदी नया पुल के नीचे पानी में तैरता हुआ करीब 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी के किनारे उमड़ी पड़ी. सूचना पर बल के साथ मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया कि एक मछवारे ने सबसे पहले इसे देखा और शव को नदी के किनारे लेकर आया. इसके बाद नया पुल में तैनात दो आईआरबी के जवानों को इसकी जानकारी दी. आईआरबी के जवान ने मुफस्सिल थाना में इस बात की जानकारी दी. पुलिस अधिकारि्यों ने कहा कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. इसके साथ ही पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है