Giridih News: पेड़ पर फंदे से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Giridih News:

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:15 PM
an image

सरिया.

सरिया थाना क्षेत्र के चीचाकी पंचायत अंतर्गत पिपराडीह गांव स्थित मंजरागड्ढा जंगल में एक खेत के किनारे पेड़ में फंदे से नग्न अवस्था में लटका हुआ एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. मृतक की उम्र 50 वर्ष के करीब बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे गांव के कुछ लोग मंजरागड्ढा जंगल खुखंडी (मशरूम) उठाने गए थे. इसी बीच जंगल स्थित एक खेत के किनारे पेड़ पर एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया. शव नग्न अवस्था में था. इसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग जुट गए. सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर उसके पहचान में जुट गयी. हालांकि शव का पहचान नहीं हो पाई. सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. शव की शिनाख्ती तथा मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version