Giridih News: विहिप व बजरंग दल ने निकाला आक्रोश मार्च
Giridih News: बगोदर में पिछले दिनों हुए दुष्कर्म को लेकर विहिप व बजरंग दल बगोदर कमेटी ने आक्रोश मार्च निकाला. बगोदर बस पड़ाव से शुरू करके समूचे बगोदर बाजार में मार्च निकाला गया.
बगोदर चौराहे पर एक नुक्कड़ सभा की गयी. इस दौरान मौजूद युवकों ने बगोदर में बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की. वहीं बेटियों को आने वाले समय के लिए दुर्गा शक्ति के रूप में तैयार किये जाने की बात कही है. साथ ही घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की है तभी पीड़िता को न्याय मिल सकेगा. मौके पर बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल से जुड़े लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है