Giridih News: ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
Giridih News: थाना क्षेत्र के महेशमुंडा बजरंगबली मंदिर के समीप चोरी की नियत आए एक चोर को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया.
थाना क्षेत्र के महेशमुंडा बजरंगबली मंदिर के समीप चोरी की नियत आए एक चोर को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने पकड़े गए युवक की पहचान हुट्टी बाजार गिरिडीह निवासी मो शोएब पिता मो मकसुद के रूप में बतायी है. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रात में बाइक से दो युवक महेशमुंडा बजरंगबली मंदिर के समीप आए और एक घर में चोरी का प्रयास किया. हो-हल्ला पर ग्रामीण उठे तो दोनों चोर भागने लगे. दोनों आरोपियों में से एक को खदेड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ा और गांडेय पुलिस को सौंप दिया.पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है