ग्रामीणों का भीड़ देख चोरों ने अंधेरी रात का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने के लिए काफी तलाश की. लेकिन अंधेरी रात व गांव के बगल जंगल होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया.
गृहस्वामी कालेश्वर पंडित ने बताया कि उनकी वृद्ध मां घर के अंदर अपने कमरे में जगी हुई थीं. करीब डेढ़ बजे घर के मेन गेट को चोरों ने पहले धक्का दिया. इसके बाद दरवाजा खोलने की आवाज सुनायी दी. आवाज सुनने के बाद मां घर के अंदर हल्ला करने लगीं. इसके बाद ग्रामीण दौड़ पड़े. ग्रामीण की भीड़ देख चोर मौके से भागा निकले. इलाके में बढ़ रहे अपराध से लोगों में दहशत है. ग्रामीणों ने कहा कि हर दिन कहीं न कहीं आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.बढ़ा दी गयी है रात्रि गश्ती : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि रात्रि को गश्ती बढ़ा दी गयी है. स्वयं रात में गश्ती कर रहे है. हर गांव में पुलिस गश्ती कर रही है. एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस रात दिन एक कर छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है