कार से मवेशी चोरी करने आए लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, कार-गाय-मोबाइल सब छोड़कर भागे
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में कार से मवेशी चोरी करने आए चोर उस वक्त उल्टे पैर भागे, जब ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा दिया.
Giridih News: झारखंड में मवेशी चोर अब गाय चोरी करने के लिए छोटी कारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. गिरिडीह जिले के गांडेय में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. छोटी कार में गाय चोरी करने के लिए पहुंचे मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. ग्रामीणों को देख सभी चोर वहां से भाग खड़े हुए.
ग्रामीणों का शोर सुनकर उल्टे पैर भागे मवेशी चोर
ग्रामीणों ने कुछ मवेशी चोरों को देखा, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. जैसे ही चोरों ने ग्रामीणों की शोर सुनी, वे वहां से उल्टे पैर भागे. चोरों में ग्रामीणों को देख ऐसा डर बैठा कि वे अपनी कार और मोबाइल फोन तक छोड़कर भाग गए. ग्रामीण कार के पास पहुंचे, तो देखा कि सैंट्रो कार में एक गाय को रखा गया है.
गांडेय के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की है घटना
घटना गिरिडीह जिले के गांडेय के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव की है. घटना की सूचना मिलने पर मुखिया नवीन कुमार वर्मा और अहिल्यापुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ वहां पहुंचे. सभी ने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने कार, मवेशी व मोबाईल फोन को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है.
तड़के 3 बजे मवेशी चोरी करने पहुंचे थे चोर
अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह बजरंग चौक पर शुक्रवार तड़के 3 बजे सुजीत राम व राजेंद्र प्रसाद बर्मा की मवेशी चोरी करने की फिराक में थे. चोर जब रस्सी काटने का प्रयास कर रहे थे, तभी मवेशी चिल्लाने लगे. मवेशियों की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुल गई. जैसे ही लोग जागे, चोर भागने लगा. हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों ने चोरों को खदेड़ा, लेकिन चोर एक कार, एक मवेशी व एक मोबाईल फोन वहीं छोड़ कर भाग खड़े हुए.
ग्रामीणों ने चोरों की कार, मोबाइल को पुलिस को सौंपा
गांव के रोहित कुमार वर्मा, सुजीत राम, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, जितेंद्र वर्मा, काशी सिंह, सुनील वर्मा, सुगदेव वर्मा, सामंत साह, जामुन वर्मा, मोहन वर्मा व अन्य ने मुखिया नवीन वर्मा के समक्ष पुलिस को एक मोबाईल फोन (नंबर 8051957342), एक कार, जिसमें आगे पीछे अलग-अलग वाहन संख्या (JH05L 4108 और JH09M 8859) थी के साथ-साथ कार में लदे एक मवेशी सौंपा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Also Read
चोरी के वाहन का नंबर प्लेट व रंग बदल की जा रही थी मवेशी व शराब की तस्करी
Giridih News: जेएसएफसी गोदाम के बाहर खड़े ट्रक से चावल चोरी के 36 घंटे बाद भी नहीं हुई प्राथमिकी