Giridih News: ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

Giridih News: ग्रामीणों को जलमीनार कौन बना रहा है, इसकी भी जानकारी नहीं है. क्योंकि योजना स्थल पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. जलमीनार अधूरा रहने पर ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अवधेश यादव, राजेंद्र यादव ने बताया कि यह योजना वर्ष 2021-22 की है.ग्रामीणों को जलमीनार कौन बना रहा है, इसकी भी जानकारी नहीं है. क्योंकि योजना स्थल पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. जलमीनार अधूरा रहने पर ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अवधेश यादव, राजेंद्र यादव ने बताया कि यह योजना वर्ष 2021-22 की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:49 PM
an image

बिरनी प्रखंड की माखमरगो पंचायत के मंझलाडीह में हर घर नल जल के तहत शुद्ध पानी मुहैया कराने को लेकर जलमीनार का निर्माण कार्य दो वर्ष बाद भी बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. दो वर्ष में जलमीनार की जगह सिर्फ अधूरा स्ट्रक्चर खड़ा है. ग्रामीणों को जलमीनार कौन बना रहा है, इसकी भी जानकारी नहीं है. क्योंकि योजना स्थल पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. जलमीनार अधूरा रहने पर ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अवधेश यादव, राजेंद्र यादव ने बताया कि यह योजना वर्ष 2021-22 की है. इसे लगभग 18 लाख की लागत से बनाया जाना था. पूर्व में जलमीनार का काम कराया जा रहा था, जिसमें काफी अनियमितता थी. जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उसकी जांच विभागीय अधिकारियों ने की. अधिकारियों ने अनियमितता मिलने पर बन रहे जलमीनार को पूरी तरह से ध्वस्त कर पुनः निमार्ण कार्य शुरू करवाया था. इसके बाद से सिर्फ अधूरा स्ट्रक्चर खड़ा है. पानी की समस्या से ग्रामीणों परेशान हैं. जलमीनार बन जाता तो पानी की समस्या से लोगों को निजात मिलती. लोगों का कहना है कि विभाग इसकी जांच कर जल्द जलमीनार को बनाते हुए दोषी पर कार्रवाई करें. मौके पर सिकंदर सिंह, दिलीप यादव, गुड्डू सिंह, विशेश्वर सिंह, गंगाधर यादव, रंजीत सिंह, पंकज यादव आदि उपस्थित थे.

जल्द शुरू होगा काम: जेई

इधर, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अजय रजवार ने कहा कि संवेदक को इसकी सूचना दी गयी है. जल्द ही काम शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version