Giridih News: स्वयंसेवकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
Giridih News: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार को बीडीओ निसात अंजुम को आवेदन देकर पीएम आवास योजना में पूर्व की तरह जिओ टैग का कार्य देने व लंबित राशि भुगतान की मांग की. कहा है कि पंचायत स्वयंसेवक पूर्व में पीएम आवास योजना में पंचायत सहायक के रूप में कार्य करते थे, लेकिन वर्तमान में पंचायत सहायक से इस योजना में काम नहीं लिया जा रहा है.
पीएम आवास योजना में पंचायत सहायकों को जिओ टैग कर काम लेने को लेकर कई बार विभाग को अवगत कराया गया है, बावजूद पंचायत सहायकों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. बताया कि अविलंब पंचायत सहायकों को पीएम आवास योजना में टैग कर काम कराने को लेकर विभाग गंभीर नहीं हुआ, तो पंचायत सहायक संघ प्रखंड परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगा. मौके पर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सचिव अब्दुल मलिक, मो रफीउल्लाह, मो सहाबुद्दीन, सुरेश यादव, सन्नी कुमार सुमन, मो. मुख्तार, राजु मुर्मू, मो. रमजान अंसारी, मो. आफताब आलम, मो. सतार, रमेश साव, बालदेव साव, प्रतिमा कुमारी, मो कयामुल हक, सैबुन खातून आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है