Giridih News: वीवीपैट का प्रदर्शनी कर मतदाताओं को किया गया जागरूक

Giridih News: सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान जैसे करना है, किसे किया, इसकी पर्ची कहां देखना है, यह विस्तार से जानकारी देते हुए अपील किया कि मतदाता का एक वोट आपके देश और राज्य के लिए बहुत अहम है. कहा कि आपका मतदान ही आपके क्षेत्र में विकास का रोडमैप बनाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:52 PM
an image

वीवी पैट का प्रदर्शनी कर निर्वाचन कर्मियों ने मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. सेक्टर ऑफिसर एजीएम जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में धनवार प्रखंड के गुंडरी में सोमवार को निर्वाचन कर्मियों ने दर्जनों मतदाताओं के बीच विवि पैट का प्रदर्शनी किया. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान जैसे करना है, किसे किया, इसकी पर्ची कहां देखना है, यह विस्तार से जानकारी देते हुए अपील किया कि मतदाता का एक वोट आपके देश और राज्य के लिए बहुत अहम है. कहा कि आपका मतदान ही आपके क्षेत्र में विकास का रोडमैप बनाता है. बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम मिलाकर एक पर्ची तथा एक पहचान पत्र लेकर ही बूथ पर आना है और मतदान में अपना मत अवश्य देना है. इसके पहले इन्होंने बूथ में पेयजल, बिजली, आवागमन के रास्तों और शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कहा कि इस बार के चुनाव में कलस्टर नहीं बनाया गया है और चुनाव कर्मियों को सीधे बुध पर ही भेजना है. इसके लिए सभी बूथों में आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. मौके पर सेक्टर पुलिस ऑफिसर पुलिस पदाधिकारी मुंशी यादव, नोडल अफसर दीपक कुमार, बीएलओ सुनीता कुमारी, कुमारी विनिता वर्मा, प्रवीण कुमार, तुलसी यादव, चंदवा देवी, कंचन देवी, गुड़िया कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version