Loading election data...

Giridih News: जिले भर में शांतिपूर्ण हुआ मतदान : डीसी

Giridih News: डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि जिले भर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले में 66.75 प्रतिशत की पोलिंग हुई है. इस प्रतिशत के बढ़ने की भी संभावना है. कई बूथों पर क्लोजिंग के समय लंबी कतार लगी हुई थी जहां से रिपोर्ट आना बाकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:05 AM
an image

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि गांडेय के दो बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी को बदला गया था और एक पीठासीन पदाधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि गांडेय के एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी को शिकायत मिली कि वीवीपैट में कुछ इरर है जिसे देखने के लिए वे वोटिंग कंपार्टमेंट में गये. इस कारण पीठासीन पदाधिकारी को तुरंत हटा दिया गया और वहां नये पदाधिकारी की तैनाती की गयी. इस मामले में आरपी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. वहीं गांडेय के बूथ नंबर 282 में बूथ के अंदर तीन लोग जमा थे. वहां के पीठासीन पदाधिकारी को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करना था, लेकिन नहीं किया गया. जिसके कारण इस बूथ पर भी पीठासीन पदाधिकारी को तुरंत बदल दिया गया. कहा कि इस मामले से मतदान की प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा. छिटपुट झड़प के अलावे कहीं से कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version