Giridih News: जंगली हाथियों ने वृद्ध को कुचलकर मार डाला
Giridih News: डुमरी प्रखंड की अतकी पंचायत के बेलाटांड़ गांव में रविवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला और घर को क्षतिग्रस्त कर वहां रखा अनाज चट कर गया. सूचना पर डुमरी पुलिस सोमवार को गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
रविवार की देर रात चार की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड पहले छछनंदो पंचायत के टेसाफूली गांव पहुंचा. वहां फसलों को रौंदते हुए झुंड ने एक घर को नुकसान पहुंचाया. हाथियों द्वारा गांव में तोड़-फोड़ करने की खबर ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम रात में गांव पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को खदेड़ना शुरू किया. यहां से हाथियों का झुंड धवाटांड़ होते हुए अतकी पंचायत के बेलाटांड़ गांव पहुंचा. गांव में झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान सिकरा हेंब्रम (59) के घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया. दरवाजा टूटते देख वहां सोये सिकरा ने उठकर भागने की कोशिश की, लेकिन एक हाथी ने सिकरा हेंब्रम को अपनी सूंड में लपेट कर उसे कमरे से बाहर फेंक दिया. इसके बाद झुंड ने उसे पैरों से कुचल कर मार डाला.
वन विभाग ने आश्रित को दिये 40 हजार रुपये
मृतक की बहू शांति देवी ने बताया कि देर रात करीब दो बजे जंगली हाथियों ने घर का दरवाजा व दीवार तोड़ दिया. इससे वे लोग जाग कर भाग गये. उसके ससुर सिकरा नहीं भाग पाये. वन विभाग के कर्मियों ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति व मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की बात कही. विभाग ने सहायता के तौर पर मृतक के परिजन को तत्काल 40 रुपये दिये. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री बेबी देवी, भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, राजकुमार पांडेय, मिथिलेश महतो आदि गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी. साथ ही, सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा जल्द दिलाने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है