Giridih News: महिला ने लगाया मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप

Giridih News: खेरड़ा निवासी जुबेला खातून ने गावां थाना में आवेदन देकर पति इकरामुल हक, ससुर फरीद मियां, ननद आसिया खातून व सास पर मारपीट, मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:57 PM

महिला का कहना है कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उसका विवाह इकरामुल हक से हुआ था. उसे दो पुत्री है. पिछले तीन वर्ष से उक्त सभी छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करते रहते हैं. पिछले दिनों मारपीट कर के घर से निकाल दिया. इसके बाद से वह अपने मायके डेवटन में रह रही है. मामले को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल वाले घर में रखने से इनकार कर रहे हैं. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version